फिरोजपुर : फिरोजपुर शहर के जीरा गेट के अंदर गली कश्मीरीयां वाली में स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। जैसे ही लोगों को पता चला तो लोगों ने आग पर काबू डालने के लिए कड़ी मेहनत की और आग पर पानी डाला। तुरंत शहर नगर कौंसिल की फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और तुरंत फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंच गई। लोगों तथा फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू डाला गया, मगर इस आग में लाखों रुपए के मूल्य की भारी मात्रा में पड़ी उन, कपड़े, कंबल, स्कूटी व साइकिल आदि जलकर राख हो गए।
इस आग में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, मगर गोदाम और सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली का सर्किट शॉर्ट होने से इस गोदाम में आग लगी है । उन्होंने बताया कि यह साजन नाम के व्यक्ति का गोदाम है जहां पर भारी मात्रा में लाखों का माल जल कर राख हो गया है।
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे