फिरोजपुर. पंजाब में लगातार अपराध बढ़ रहा है। फिरोजपुर में छात्रों का आपस में विवाद भयंकर रूप ले लिया। छात्र एक निजी स्कूल में पढ़ते थे, जो आपस में किसी बात को लेकर झगड़ने लगे। इनके बीच के मतभेद को दूर करने की कोशिश की गई लेकिन हालत नहीं संभाल पाया।

इन छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हथियारों से लैस युवकों ने बस स्टैंड के पास युवक को घेर लिया। आपस में बहस होने के बाद एक युवक ने हमला भी कर दिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गए।
जब इसकी सूचना दी गई तो इसके बाद परिजन और पुलिस दोनों ही एक्टिव मोड में आई। हालत को संभालने के लिए कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया। हमले में एक छात्र को गंभीर चोट भी आई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जा कर उसका इलाज कराया गया है।
पुलिस को भी इस उक्त मामले में सूचना दे दी है। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ बच्चों को राउंडअप किए जबकि बाकी बच्चे फरार हैं। सभी से अब पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जानकारी अब स्कूल में भी दी जाएगी।
- यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: 4 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- पॉवर सेंटर : तमाशा… म्यूचुअल फंड… रेट लिस्ट… फ्रंट फुट… हाल ए कांग्रेस… लेटलतीफ़ी खत्म!… – आशीष तिवारी
- ‘ये एकतरफा फैसला…’, मेक्सिको के 50% टैरिफ पर भारत का आया पहला रिएक्शन, दी चेतावनी
- MP में कड़ाके की सर्दी से राहत! अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट नहीं, दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से फिर लौटेगा ‘Cold Wave’ का दौर
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में शीत लहर का असर होगा कमजोर, लोगों से ठंड से राहत की उम्मीद


