फिरोजपुर. पंजाब में लगातार अपराध बढ़ रहा है। फिरोजपुर में छात्रों का आपस में विवाद भयंकर रूप ले लिया। छात्र एक निजी स्कूल में पढ़ते थे, जो आपस में किसी बात को लेकर झगड़ने लगे। इनके बीच के मतभेद को दूर करने की कोशिश की गई लेकिन हालत नहीं संभाल पाया।

इन छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हथियारों से लैस युवकों ने बस स्टैंड के पास युवक को घेर लिया। आपस में बहस होने के बाद एक युवक ने हमला भी कर दिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गए।
जब इसकी सूचना दी गई तो इसके बाद परिजन और पुलिस दोनों ही एक्टिव मोड में आई। हालत को संभालने के लिए कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया। हमले में एक छात्र को गंभीर चोट भी आई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जा कर उसका इलाज कराया गया है।
पुलिस को भी इस उक्त मामले में सूचना दे दी है। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ बच्चों को राउंडअप किए जबकि बाकी बच्चे फरार हैं। सभी से अब पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जानकारी अब स्कूल में भी दी जाएगी।
- मौका अच्छा है छोड़ना नहीं… ग्रामीण और घरेलू महिलाएं भी बनेगी उद्यमी, मदद के लिए 121.91 करोड़ रुपए की गई स्वीकृत
- ये तो बड़ा चालाक निकला: मालिक को इंतजार करवाता रहा कारीगर, उधर सब्जी के बहाने पार कर दी 16 लाख की चेन
- Summer Foot Care Tips: गर्मियों में फुट केयर है बहुत जरूरी, इस तरह से रखें पैरों का ख्याल…
- कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी: खड़गे ने PM मोदी से कर डाली ये मांग, कहा- ऐसे मंत्री को…
- लाड़ली बहनों का खत्म हुआ इंतजार: किश्त जारी करने की आ गई तारीख, इस दिन CM डॉ. मोहन खाते में भेजेंगे पैसे