फिरोजपुर. पंजाब में लगातार अपराध बढ़ रहा है। फिरोजपुर में छात्रों का आपस में विवाद भयंकर रूप ले लिया। छात्र एक निजी स्कूल में पढ़ते थे, जो आपस में किसी बात को लेकर झगड़ने लगे। इनके बीच के मतभेद को दूर करने की कोशिश की गई लेकिन हालत नहीं संभाल पाया।

इन छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हथियारों से लैस युवकों ने बस स्टैंड के पास युवक को घेर लिया। आपस में बहस होने के बाद एक युवक ने हमला भी कर दिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गए।
जब इसकी सूचना दी गई तो इसके बाद परिजन और पुलिस दोनों ही एक्टिव मोड में आई। हालत को संभालने के लिए कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया। हमले में एक छात्र को गंभीर चोट भी आई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जा कर उसका इलाज कराया गया है।
पुलिस को भी इस उक्त मामले में सूचना दे दी है। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ बच्चों को राउंडअप किए जबकि बाकी बच्चे फरार हैं। सभी से अब पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जानकारी अब स्कूल में भी दी जाएगी।
- बिहार में ‘भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा’ का हुआ शुभारंभ: 15 से 28 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान
- मैं इसका वजूद… रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद का ऑडियो शेयर कर बोला हमला, मायावती से कर दिया बड़ा वादा
- देखें आरक्षण की जादू: 0 % आने पर भी होगा एडमिशन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी
- पंजाब का नया स्ट्रक्चर… 6 जिलों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार, अस्पतालों व होटलों से बदलेगा पावर मैप
- वकील के साथ मारपीट का मामलाः हाईकोर्ट में लगी हस्तक्षेप याचिका, चीफ जस्टिस ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित करने के दिए आदेश

