रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिरोजपुर डिवीजन की तरफ से प्रमुख रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन सैंटर व करंट टिकट विंडो के बाहर एलईडी लगाई जा रही है, ताकि टिकट लेते समय यात्री पूरा डिटेल चैक कर सकें।
इस एलईडी पर करंट टिकट लेते समय यात्री किराया के अलावा तिथि, स्टेशन का नाम व अन्य विवरण देख सकेंगे, जबकि रिजर्वेशन काऊंटर के बाहर लगी एलईडी पर यात्री अपना नाम, पता, ट्रेन का नाम व नंबर, यात्रा की तारीख, किराया व अन्य विवरण देख सकेंगे।
अगर कोई गलती होगी तो वह इसे तुरंत ठीक करवा सकेंगे। कई बार टिकट बनाते समय कोई गलती होने से बाद में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
फिरोजपुर रेलवे डिवीजन की तरफ से फिलहाल लुधियाना रेलवे स्टेशन, जम्मू, अमृतसर , पठानकोट कैंट व सिटी पर एलईडी लगा दी गई है। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन सैंटर व करंट विडों दोनों पर 5-5 एलईडी लगाई गई हैं, जैसे ही र्क्लक बाबू टिकट रिजर्व करते समय यात्री के विवरण भरेगें वो सभी यात्री को बाहर एलईडी की स्क्रीन पर दिखाए देंगे और ऐसा ही करंट टिकट खरीदते समय होगा।
अधिकारियों का कहना है कि इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और टिकट में किसी भी तरह की गलती नहीं होगी और यात्रियों को ट्रेन में उपलब्ध सीटों के बारे में भी पता चल सकेगा। सभी स्टेशनों पर यह सुविधा चालू कर दी गई है। अभी लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सभी विंडो के बाहर एलईडी लगा दी गई है। सीएमआई सहदेव कुमार का कहना है कि इन्हें जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इसका ठेका प्राइवेट कंपनी के पास है। इसको लेकर नेटवर्किग का काम किया जा रहा है।
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…