रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिरोजपुर डिवीजन की तरफ से प्रमुख रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन सैंटर व करंट टिकट विंडो के बाहर एलईडी लगाई जा रही है, ताकि टिकट लेते समय यात्री पूरा डिटेल चैक कर सकें।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इस एलईडी पर करंट टिकट लेते समय यात्री किराया के अलावा तिथि, स्टेशन का नाम व अन्य विवरण देख सकेंगे, जबकि रिजर्वेशन काऊंटर के बाहर लगी एलईडी पर यात्री अपना नाम, पता, ट्रेन का नाम व नंबर, यात्रा की तारीख, किराया व अन्य विवरण देख सकेंगे।
अगर कोई गलती होगी तो वह इसे तुरंत ठीक करवा सकेंगे। कई बार टिकट बनाते समय कोई गलती होने से बाद में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/Firozpur-Division-is-installing-LEDs-outside-the-reservation-centers-and-current-ticket-windows-of-major-railway-stations-1024x768.jpg)
फिरोजपुर रेलवे डिवीजन की तरफ से फिलहाल लुधियाना रेलवे स्टेशन, जम्मू, अमृतसर , पठानकोट कैंट व सिटी पर एलईडी लगा दी गई है। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन सैंटर व करंट विडों दोनों पर 5-5 एलईडी लगाई गई हैं, जैसे ही र्क्लक बाबू टिकट रिजर्व करते समय यात्री के विवरण भरेगें वो सभी यात्री को बाहर एलईडी की स्क्रीन पर दिखाए देंगे और ऐसा ही करंट टिकट खरीदते समय होगा।
अधिकारियों का कहना है कि इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और टिकट में किसी भी तरह की गलती नहीं होगी और यात्रियों को ट्रेन में उपलब्ध सीटों के बारे में भी पता चल सकेगा। सभी स्टेशनों पर यह सुविधा चालू कर दी गई है। अभी लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सभी विंडो के बाहर एलईडी लगा दी गई है। सीएमआई सहदेव कुमार का कहना है कि इन्हें जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इसका ठेका प्राइवेट कंपनी के पास है। इसको लेकर नेटवर्किग का काम किया जा रहा है।
- माघ पूर्णिमा पर नर्मदा महोत्सव का आगाज : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में है मां नर्मदा का ऐतिहासिक मंदिर, जानिए क्या है मान्यता
- बिहार चुनाव को लेकर पशुपति कुमार पारस का बड़ा ऐलान, राजद और जदयू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे विवेक के बर्थडे में शामिल हुए PM Modi, पत्नी ऊषा से भी मिले, दिया खास तोहफा
- माघ पूर्णिमा पर अमृत स्नान जारी, CM योगी सुबह 4 बजे से कर रहे निगरानी, 65 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
- पत्नी की सहमति के बिना अननेचुरल Sex अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, पति को जेल से रिहा करने का दिया आदेश