Firozpur Firing Case: फिरोजपुर. फिरोजपुर जिले के ममदोट क्षेत्र के गांव बेटू कदीम में पूर्व सरपंच के दो बेटों पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान अजय और आकाश के रूप में हुई है. घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

Also Read This: लुधियाना : खड़ी ट्रक में लगी आग ! मचा हाहाकार, मिनटों में ट्रक बन गया आग का गोला

Firozpur Firing Case
Firozpur Firing Case

Also Read This: RDX विस्फोट मामले पर सुखबीर बादल ने भगवंत मान को घेरा, कहा – मान सरकार के राज में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही

जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में हमलावर आए थे. बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही रेकी कर रहे थे, जिस कारण उन्होंने आसानी से वारदात को अंजाम दिया.

यह घटना शनिवार रात की है. बताया जा रहा है कि 8 से 10 हमलावर कार में सवार होकर आए और दोनों भाइयों पर करीब 4 से 5 राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. इस घटना से साफ है कि हमलावरों को न तो पुलिस का डर था और न ही किसी तरह का खौफ.

Also Read This: पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस और रेजेडेंशियल स्कूलों में दाखिले को लेकर मारामारी, 20 हजार सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन

दोनों भाई अस्पताल में भर्ती

गोली लगने के बाद परिजन दोनों भाइयों को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दोनों भाइयों को एक-एक गोली लगी है, जिससे काफी खून बह गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया है कि साल 2018 में सरपंची चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद और फायरिंग की घटना हो चुकी थी. यह मामला सेशन कोर्ट में निपट चुका है. उसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना ममदोट की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

Also Read This: अकाली दल हर हफ्ते चार हलकों में रैलियां करेगा : डॉ. दलजीत सिंह चीमा