चंडीगढ़. विजीलेंस ब्यूरो ने फिरोजपुर के राजस्व हलका फिरोजशाह में तैनात राजस्व पटवारी सनी शर्मा के खिलाफ 3000 रुपए की रिश्वत लेने और पेटीएम एप्प के माध्यम से 2000 रुपए और मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.
व्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी लाइन पर गांव सैदोके के रछपाल सिंह द्वारा दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत पर की गई है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त पटवारी ने उसके बहनोई की कृषि भूमि के स्वामित्व के संबंध में राजस्व रिकॉर्ड में संशोधन करने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसे, उसके पूर्ववर्ती द्वारा धोखाधड़ी से बदल दिया गया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त पटवारी ने पहले ही उनसे रिश्वत के रूप में 3000 रुपए ले लिए थे और 2000 रुपए की दूसरी किस्त पेटीएम खाते पर देने के लिए कहा था. शिकायतकर्ता ने उक्त पटवारी की रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर ब्यूरो को सौंप दी. इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो फिरोजपुर ने शिकायत की जांच की और आरोपों को सही पाया. इस रिपोर्ट के आधार पर विजीलेंस ब्यूरो फिरोजपुर रेंज में मामला दर्ज किया गया है.
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप
- IND Vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच की टिकट खरीदने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल, देखें VIDEO