फिरोजपुर. फिरोजपुर मंडल के टिकट बैंकिग स्टाफ द्वरा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों पर रोक लनाने हेतू ट्रेनों में. टिकट चेकिंग किया ज रहा है. मंडल के टिकट बैंकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा जनवरी, 2024 के दौरान ट्रेनों में टिकट चैकिंग के दौरान कुल 28,140 यात्री जिना टिकट अभवा अनियमित पात्रा करते हुए पाए गए.

इस दौरान चैकिंग स्टाफ की और से बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के तौर पर लगभग 2.49 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआरएम संजय साहू फिरोजपुर मंडल द्वारा जनवरी 2024 के दौरान टिकट चेकिंग कर 2.49 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया, जो पिछले की इसी अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है.

डीआरएम ने बताया कि मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशन में गंदगी करने से रोकने के लिए साफ-सफाई के प्रति जागरुक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जांच की जा रही है इसके फलस्वरूप जनवरी जनवरी माह में 478 यात्रियो को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण उनसे 74 हजार रुपए में अभिक जुर्माना लगाया गया.