Firozpur Shooting Incident: फिरोजपुर. फिरोजपुर में लगातार गोलियां चलने का सिलसिला चल रहा है. बीते दिन आर.एस.एस. नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है, वहीं आज भी जिले में गोलियां चली. इस हादसे के बाद लोगों में डर का माहौल बन हुआ है. जानकारी के अनुसार अब बगदादी गेट के पास भी गोली चली है, जिसमें एक युवक घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Also Read This: पाकिस्तान में निकाह कर नहीं लौटी महिला, SGPC ने बदले सिंगल महिलाओं के वीजा नियम

Firozpur Shooting Incident

Firozpur Shooting Incident

गाड़ी के सर्विसिंग करवाने जा रहा था युवक (Firozpur Shooting Incident)

घायल युवक कपिल ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल की सर्विसिंग करवाने जा रहा था, तभी रास्ते में एक्टिवा सवार 2 लोग दिखाई दिए. उन्होंने उससे झगड़ा शुरू कर दिया और उनमें से एक ने कपिल को गोली मार दी. इसके बाद कपिल बुरी तरह घायल हो गया. स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बारे में डीएसपी सुखविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read This: दिहाड़ी मजदूर को मिला 35 करोड़ का GST नोटिस