फिरोजपुर. फिरोजपुर सीमा में बड़े तस्कर को पुलिस ने धार दबोचा है। पुलिस ने भारत-पाक सीमा के पास आरोपित महिला सहित दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। महिला का पुराने कई मामले भी हैं, जिसमें वह नशीली चीजों की तस्करी करती पकड़ाई गई थी।
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को जप्त किया है। साथ ही 6.655 किलोग्राम हेरोइन और 6 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। आपको बता दें की तकनीकी जानकारी पर काम करने के बाद जिला फिरोजपुर की सीआईए टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन चलाया और जब्ती की। इसके लिए नाकेबंदी भी की गई थी। यह पहली बार नही है जब पुलिस ने इस तरह के सर्च ऑपरेशन चलाए हैं, इसके पहले भी कई ऐसे ऑपरेशन चला कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जमानत में महिला थी बाहर
आरोपित महिला सिमरन उर्फ इंदु 38 साल की है। इसके पहले भी वह इस कार्य लिप्त रही है। महिला के खिलाफ नशा तस्करी के पहले भी 15 केस दर्ज हैं। उसका नशा तस्करी में बड़ा नाम है। कुछ मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है वह जमानत पर बाहर थी। सीआईए स्टाफ पुलिस ने उनके कब्जे से 6.665 किलो हेरोइन, छह लाख रुपये की ड्रग मनी व इनोवा कार भी बरामद की है। इस सभी से अब पूछताछ की जा रही है।
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई