फिरोजपुर. पंजाब के फिरोजपुर जिले के ममदोट शहर के एक युवक की जर्मनी में अचानक मृत्यु की दुखद खबर सामने आई है। मृतक की पहचान दविंदर सिंह, पुत्र सूरजित सिंह मंड के रूप में हुई है। दविंदर पढ़ाई के लिए पिछले साल सितंबर में जर्मनी गया था। जानकारी के अनुसार, दविंदर को सुबह हल्का जुकाम हुआ था, जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि दविंदर अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आया था और 12 दिन पहले ही वह जर्मनी लौटा था। इस दुखद घटना से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह पहला मामला नहीं है जब विदेश में किसी युवक की अचानक मृत्यु की खबर सामने आई हो। इससे पहले भी कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, दविंदर की मृत्यु का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। विदेशों में युवकों की अचानक मृत्यु के पीछे कई बार हार्ट अटैक को कारण बताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, विदेशों में अचानक हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें खराब जीवनशैली, जंक फूड का अधिक सेवन, तनाव और ठंडा तापमान शामिल हैं। दविंदर के परिवार और स्थानीय समुदाय में इस घटना से गहरा सदमा है।
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा

