बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक स्थल के नाम पर कब्जा हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस पर हाईवे और सड़कों के किनारे अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों को हटाने की पहली कार्रवाई बाराबंकी में की गई. सड़क के बीच बने वर्षों पुराने धार्मिक स्थल को हटाया गया है.
बाराबंकी जिले में फतेहपुर कस्बे में सड़क के बीच में बनी एक धार्मिक स्थान को आपसी सहमति के बाद फतेहपुर एसडीएम पंकज सिंह और सीओ योगेंद्र कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लगा कर आधी रात को हटवा दिया. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में सार्वजनिक जगहों से धार्मिक स्थानों को हटाए जाएंगे.
बाराबंकी में एक दर्जन से अधिक धार्मिक स्थल हटाए जाएंगे
जिला प्रशासन ने जिले में हाईवे किनारे व तहसीलों को जोड़ने वाली सड़कों के किनारे बने एक दर्जन से अधिक धार्मिक स्थलों को चिह्नित किया है. इस कार्रवाई से सड़कों पर लगने वाली भीड़ से निजात मिलेगी. प्रदेश में सार्वजनिक सड़कों, गलियों, फुटपाथों, सड़कों के किनारों, लेन आदि जगहों पर धार्मिक प्रकृति के स्थलों को हटाने का सरकार ने चुनौतीपूर्ण फैसला लिया.
ये भी पढ़ें – योगी सरकार का बड़ा फैसला: सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के दिये आदेश