रायपुर। रविवार को सियान सदन तिलक नगर गुढ़ियारी में आम नागरिकों के लिए एक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एकता नगर ग्रुप गुढ़ियारी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर और पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के सहयोग से किया गया.
डॉ अनिल जैन ने नाक कान गले से संबंधित आपातकालीन स्थितियों में लोगों को क्या करना चाहिए इसकी जानकारी दी. जैसे नाक में या कान में कुछ फंस जाना जो अक्सर बच्चों में देखा जाता है अथवा कान से या नाक से खून आना. डॉ प्रकाश अग्रवाल ने आपातकालीन स्थितियों में जब हड्डी टूट जाए तब डॉक्टर तक जाने से पहले उस टूटी हुई हड्डी को किस तरह से सपोर्ट दिया जाए ताकि हड्डी को और ज्यादा नुकसान ना पहुंचे इस बात का प्रशिक्षण दिया. लोगों को प्रत्यक्ष डिमांस्ट्रेशन दिया. डॉ विकास अग्रवाल ने कई बातों के बारे में बताया कि जैसे चोट लगने पर जब खून बहने लगे तो उसे रोकने के लिए उस जगह पर हल्दी लगा दी जाए. यदि किसी व्यक्ति को खड़े-खड़े या चलते-चलते चक्कर आ जाए या बेहोश होकर गिर जाए, तो उसे पसीने आने लगे या झटके आने लगे तो उस समय अस्पताल तक पहुंचने से पहले क्या किया जाए जिससे मरीज की जान को बचाया जा सके.
जल जाने पर और जहर का सेवन कर लेने पर या फिर किसी जहरीले कीड़े द्वारा काटे जाने पर किस तरह से प्राथमिक चिकित्सा दी जाए इसके बारे में भी जानकारी दी. कुत्ता बिल्ली बंदर अथवा सांप के काटने पर अस्पताल तक पहुंचने से पहले क्या किया जाए, इसकी भी जानकारी दी गई. विशेषकर सांप के काटे जाने पर उस जगह को कभी भी काटना नहीं चाहिए अथवा खून को चूसना नहीं चाहिए ना ही उसके ऊपर कसकर रस्सी बांधनी चाहिए. बिजली का झटका लगने पर किस तरह से मरीज को स्टेबल किया जाए और हॉस्पिटल जाने से पहले प्राथमिक चिकित्सा दी जाए इसकी जानकारी दी गई.
डॉ अशोक त्रिपाठी और डॉ प्रतिभा शाह ने लोगों को सीपीआर अर्थात कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन के बारे में जानकारी दी. यह वह प्रक्रिया है जब कोई व्यक्ति गिर जाए और उसकी सांसे बंद हो जाए तो उसकी सांसों को दोबारा चालू करने के लिए इस विधि को किया जाता है और इससे बहुत से लोगों को मृत्यु से बचाया जा सकता है. इस प्रकिया को किस तरह किया जाना चाहिए इसका लोगों को आर्टिफिशियल पुतले के ऊपर यह प्रक्रिया करके प्रशिक्षण दिया गया ताकि ऐसी स्थितियों में लोगों की मदद की जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान को बचाया जा सके.
इस शिविर में डॉ. अनिल जैन अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर, डॉक्टर अशोक त्रिपाठी भूतपूर्व अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ राज्य तथा वर्तमान प्रांत संयोजक आरोग्य भारती, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर की एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉक्टर प्रतिभा शाह ओम हॉस्पिटल महादेव घाट रोड के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश अग्रवाल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के जोनल चेयरमैन डॉक्टर विकास अग्रवाल जो फैमिली फिजिशियन है. इन्होंने आम जनता को इस बात का प्रशिक्षण दिया कि आपातकालीन स्थितियों में एंबुलेंस के आने से पहले किस तरह से प्राथमिक चिकित्सा की जाए ताकि मरीज की जान को खतरा कम हो जाए. इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. विशेष रूप से इस शिविर में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय, पार्षद श्रीकुमार मेनन तथा गुढ़ियारी क्षेत्र के सभी पार्षद गण उपस्थित थे.