रायपुर. मोक्षित निरामयम की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 23 नवंबर को सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक मोक्षित निरामयम, पुष्प वाटिका चौक, ऋषिराज मंगलम के पास, गंज पारा, दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. Aiims रायपुर की प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा.

कार्यक्रम समन्वयक प्रफुल्ल संचेती ने कहा, रक्त दान अति आवश्यक जन के उपयोग के लिए आपका यह योगदान प्रशंसनीय होगा. Aiims रायपुर की ओर से आपको सम्मानित भी किया जाएगा. मोक्षित निरामयम की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर उनकी पूरी टीम आपकी सेवा के लिए उपलब्ध होगी. जो इस समारोह में अपने रक्त दान के साथ योगदान देना चाहे उनका स्वागत हैं.
कृपया अपना नाम 7828251141 इस नंबर पर वाट्सअप कर सकते हैं.