अयोध्या. राममंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मंदिर में विशेष आयोजन किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. अनुष्ठान जारी है. मंदिर में रामलला का महाभिषेक किया जा रहा है. रामलला का दूध, दही, शहद और अन्य पवित्र सामग्री से अभिषेक किया जा रहा है. आप भी कीजिए रामलला के दर्शन.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज गई है. सारी नगरी रामधुन में रम गई है. चारो ओर राम नाम की गूंज है. वहीं महोत्सव के लिए मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है. मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है. 11 नंबर के वीआईपी गेट को भी भव्य तरीके से सजाया गया है. इधर प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर लाखों भक्त रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Ramlala Pran Pratishtha Mahotsav के लिए सजी अयोध्या नगरी, मंदिर में की गई विशेष सजावट, देखिए Video