Amit Shah Fake Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो (fake video) मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। मामले में असम पुलिस (Assam Police) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी है। सीएम हिमंत ने एक्स पर लिखा कि असम पुलिस ने रीतोम सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने गृह मंत्री अमित शाह के आरक्षण पर बनाए गए एडिटेड वीडियो को शेयर किया था।
मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया है।अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का फेक वीडियो (fake video) तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी (Telangana CM Revanth Reddy) के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया था। पुलिस ने रेड्डी को नोटिस जारी करते हुए सीएम रेड्डी को 1 मई को अपना पक्ष रखने को कहा है। साथ ही अपना फोन भी लाने के लिए कहा है।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अमित शाह एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। हालांकि, फैक्ट चेक में ये दावा फेक निकला था। इस वीडियो को एडिट करके वायरल किया था।
BIG BREAKING: जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा समेत देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
कांग्रेस के कई नेताओं ने शेयर किया वीडियो
हालांकि, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने इस एडिटेड को शेयर किया था। इस एडिटेड वीडियो की शिकायत बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी। वहीं, असम पुलिस ने इस मामले में रीतोम सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक