धार। धार में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 के तहत पहला अपराध दर्ज किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी जोएफ मुगल को गिरफ्तार कर लिया है।  लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की फिलहाल आरोपी का उपचार चल रहा है।

पीड़िता खरगोन जिले की रहने वाली है और धार के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है। पीड़िता यहां दीनदयाल पुरम कॉलोनी में किराए के कमरे में रहती है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ पढ़ने वाले जोएफ मुगल ने अपना नाम जय बताकर उसके साथ दोस्ती की। आरोपी ने अपना नाम जय निवासी गंधवानी बता कर उसे झांसे में लिया। आरोपी के झांसे में आने के बाद पीड़िता उसके घर जाने लगी।

पीड़िता का कहना है कि कल शाम 4 बजे आरोपी जय उर्फ जोएफ नोट्स लेने के बहाने उसके कमरे में आया और बदनीयती से दरवाजा अंदर से बंद कर उससे छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने के बाद आस-पड़ोस के लोग बाहर इकट्ठा हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। घटना में आरोपी को चोट लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल उसका इलाज जारी है।