Bob Cowper dies: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बॉब काउपर का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. वह कैंसर से जूझ रहे थे.

Bob Cowper dies: इन दिनों भारत-पाकिस्तान के बीत जारी तनाव सुर्खियों में है. जिसके चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इस बीच क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज बॉब काउपर का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे काउपर ने शनिवार सुबह मेलबर्न में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी डेल और बेटियां ओलिविया और सेरा हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दिग्गज के निधन पर शोक जताया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा ‘आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बॉब काउपर के निधन पर शोक मना रहा है. बॉब एक शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट शतक बनाए, जिसमें 1966 में एमसीजी में एशेज तिहरा शतक भी शामिल है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और साथियों के साथ हैं.’
बॉब काउपर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गजों में शामिल हैं. उन्होंने सिम्पसन, डग वाल्टर्स, इयान चैपल और बिल लॉरी जैसे खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला.
बॉब काउपर का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
बॉब काउपर एक स्टाइलिश बैटर थे. उन्होंने 23 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने 27 टेस्ट खेले और 46.84 की औसत से 2061 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. गेंद से 36 शिकार भी किए थे. खास बात ये है कि काउपर का घरेलू धरती पर बल्लेबाजी औसत 75.78 था, जो अब तक का दूसरा सबसे ऊंचा औसत है. इस मामले में वह सिर्फ सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से पीछे हैं.
बॉब काउपर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
बाएं हाथ के काउपर ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला तिहरा शतक जमाने वाले बैटर हैं. उन्होंने
1965-66 के एमसीजी एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेली थी. उस मैच में 12 घंटे बल्लेबाजी करते हुए 589 गेंदों में 307 रन बनाए थे. इस खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट 1968 में एशेज दौरे के दौरान लीड्स में खेला था. उन्होंने सिर्फ 27 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था और अपना पूरा ध्यान बिजनेस पर केंद्रित कर लिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें