समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में सोमवार को पहली बार नेत्रदान के साथ देहदान का अनूठा उदाहरण सामने आया। 88 वर्षीय प्रेमा देवी सिंघल का रविवार रात 8.40 बजे निधन हुआ। परिजनों ने पहले नेत्रदान कराया और फिर मुस्कान ग्रुप परमार्थिक ट्रस्ट को देहदान कर दी। मधुबन कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। प्रेमा देवी पिछले पांच वर्षों से अपनी बेटी और दामाद जगदीश गुप्ता के साथ बड़वानी में रह रही थीं।

देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर की घोषणा

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1 जुलाई से देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर देने की घोषणा की थी। हालांकि, एसपी जगदीश डावर को इस आदेश की जानकारी नहीं थी। समाजसेवी अजीत जैन ने एसपी को मुख्यमंत्री के आदेश की प्रति दिखाने के बाद ही पुलिस जवान पहुंचे। कार्यक्रम में कुछ खामियां भी रही।

मंदिरों की 20 एकड़ जमीन की नीलामी का विरोधः बारिश में कलेक्ट्रेट के बाहर साधु-संत और पुजारी बैठे धरने पर

डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची एंबुलेंस

मुस्कान ग्रुप की एंबुलेंस निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। इस दौरान कोई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था। समाजसेवी अजीत जैन ने बताया कि देहदान प्रपत्र पर पति-पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन या पुत्र-पुत्री के हस्ताक्षर होने पर ही स्वीकार किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H