Delhi Brain Health Clinic: दिल्‍लीवालों की सालों पुरानी मांग सीएम रेखा गुप्‍ता की सरकार ने पूरी कर दी है। देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पहला ब्रेन हेल्‍थ क्‍लीनिक ओपन हो गया है। इंदिरा गांधी हॉस्पिटल (द्वारका) दिल्‍ली में पहला ब्रेन हेल्‍थ क्‍लीनिक खुल गया है। इसके खुलने से लाखों दिल्ली वासियों को अब ब्रेन स्‍ट्रोक, एपिलेप्‍सी (मिर्गी), पार्किंसन, डिमेंशिया, माइग्रेन जैसी बीमारियों के इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। दिल्‍ली सरकार ने पूरे शहर में ऐसी 10 और क्‍लीनिक खोलने की योजना बनाई है।

CM Rekha Gupta: दिल्ली में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने 11 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए, AAP के 3 विधायकों को भी मिली अहम जिम्मेदारी

दरअसल, शनिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह (Pankaj Singh ) ने द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में राजधानी की पहली विशेष ब्रेन हेल्थ क्‍लीनिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले एक साल के भीतर दिल्ली के प्रत्येक जिले में ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे न्यूरोलॉजिकल इलाज और पुनर्वास सेवाएं आम जनता की पहुंच में आ सकें।

कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं, सेना के जज्बे को सलाम करते हुए कही ये बात

यह क्लिनिक भारत सरकार की ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव के तहत स्थापित की गई है, जिसे नीति आयोग का समर्थन प्राप्त है और तकनीकी साझेदार के रूप में इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलायड साइंसेज़ (IHBAS) काम कर रहा है। क्लिनिक में स्ट्रोक, एपिलेप्सी, पार्किंसंस, डिमेंशिया, माइग्रेन तथा अन्य मस्तिष्क संबंधी विकारों की जांच और चिकित्सा के साथ-साथ परामर्श और टेली-न्यूरोलॉजी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m