अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो पोको से संबंधित यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. दरअसल, भारत में आज यानी 16 मई 2023 को इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोको एफ 5 5जी की सेल रखी गई है और इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है. दरअसल भारतीय बाजारों के लिए पोको का नया स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया गया था. आइए जल्दी से नए स्मार्टफोन की खूबियों पर एक नजर डाल लें.

फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड यह फोन 29,999 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन इसे अभी 26,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस कीमत में 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Poco F5 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Poco F5 5G को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है. पोको का नया स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है. बेस वेरिएंट 8GB+256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है, जबकि फोन का टॉप वेरिएंट 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है.

Poco F5 5G के डिस्प्ले की बात करें तो फोन 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है. फोन को तीन कलर ऑप्शन Carbon Black, Electric Blue और Snowstorm White के साथ लाया गया है.

पोको के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगलकैमरा दिया है, जो 119 फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. इसमें तीसरा कैमरा 2MP का है. इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में आपको स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos और Hi-Res का सपोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे आप तीन कलर स्नोस्टॉर्म वॉइट, कार्बन ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू में खरीद सकते हैं.