नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से आज तड़के 4ः30 बजे के करीब तीन ट्रकों में रवाना कर दिया गया है। महाराष्ट्र पुलिस की कड़ी सुरक्षा मोें वैक्सीन को एयरपोर्ट रवाना किया गया।

जिन गाड़ियों में सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन को रवाना किया गया, वे भी बेहद खास हैं। इन ट्रकों में वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर एयरपोर्ट तक ले जाया गया। इन गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी की जाएगी। पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। दिल्ली से वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा।

आपको बता दें पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसमें हेल्थ वर्कर्स, सफाई कर्मचारी और सैन्य बलों से जुड़े लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में लगभग तीन करोड़ नागरिक शामिल होंगे।

वहीं दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति और दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में टीका लगवाने वालों की संख्या लगभग 27 करोड़ होगी।