नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक को शुरू होने में एक हफ्ते का समय रह गया है. आयोजन में शामिल होने के लिए भारतीय एथलीटों का पहला जत्था जापान पहुंच गया है. 88 सदस्यीय इस जत्थे को नई दिल्ली में एक समारोह में केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक ने औपचारिक रूप से विदा किया.
टोक्यो ओलंपिक के लिए कुल 127 भारतीय एथलीटों ने अर्हता प्राप्त (क्वालीफाई) की है, जोकि रियो ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 117 एथलीटों की संख्या से आगे निकलते हुए एक रिकॉर्ड है. आज रवाना होने वाली 88 सदस्यों की इस टुकड़ी में आठ खेलों -तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, जूडो, जिमनास्टिक और भारोत्तोलन से जुड़े खिलाड़ी और सहयोगी शामिल हैं. इसमें हॉकी का दल सबसे बड़ा है.
एथलीटों को ओलंपिक के लिए रवाना करते समय केंद्रीय मंत्रियों के साथ भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान भी उपस्थित थे.
#Indian contingent arrives in Tokyo#Cheer4India #Tokyo2020 pic.twitter.com/e2beQTCuvR
— PIB India (@PIB_India) July 18, 2021
इसे भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक : खेल गांव में कोरोना संकट, दो और खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव