भोपाल। हर छात्र के चेहरे पर अलौकिक चमक बिखरी हुई थी, आंखों में हजारों सपने स्पष्ट दिखाए दे रहे थे, पेरेंट्स व फैकल्टी मेंबर्स खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे, चारो और विजयोत्सव जैसा माहोल था। अवसर था, देश में तेजी से उभरते सेज विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का। जिसका आयोजन कल 2 मार्च को सेज विश्वविद्यालय भोपाल के भव्य सभागार रॉयल सेज हाल हुआ।

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल व सेज विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजी संजीव अग्रवाल, सेज ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती किरण अग्रवाल, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष भरत शरण सिंह व आमंत्रित गण्यमान्य ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। महामहिम राज्यपाल की अनुमति से दीक्षांत समारोह का विधिवत आरम्भ हुआ।

MP Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, मची चीख पुकार, बाइक सवार की मौत, बच्चे समेत 8 से ज्यादा घायल

राज्यपाल ने अपने उध्बोधन में कहा, शिक्षा मनुष्य के जीवन का सबसे कीमती तोहफा है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार मनुष्य के जीवन का सार है। अच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है और जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी वह परिवार, समाज और देश का विकास कर सकेगा।

उन्होंने कहा दीक्षांत समारोह छात्र जीवन का सबसे सुखद क्षण होता है। नई शिक्षा नीति के वर्तमान व भविष्य दोनों की परिवेश में हमारी शिक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी। शिक्षण संस्थान स्टूडेंट्स को उनका करियर गोल पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग व व्यवस्था बनाये। शिक्षक गण बेहतर शिक्षा के साथ छात्रों नैतिकता व संस्कार भी दे। उन्होंने सेज समूह द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किया जा रहे उल्लेखनीय प्रयास की सराहना की।

लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे: दिनदहाड़े महिला से लूटा था मंगलसूत्र, बदमाशों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

सेज विश्विद्यालय के कुलाधिपति इंजी संजीव अग्रवाल ने छात्रों व विश्वविद्यालय के समस्त फैकल्टी मेंबर्स व प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा दीक्षांत समारोह जहां एक ओर छात्र जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है, वहीं दूसरी ओर विश्विद्यालय के लिए उसकी प्रतिष्ठा और गरिमा का वाहक भी है, जो सेज विश्विद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होता है।

विश्विद्यालय भी अपने प्रथम दीक्षांत समारोह के साथ, स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन श्री भरत शरण सिंह ने छात्रों को शिक्षा व रोज़गार में बदलते परिवेश पर मार्गदर्शन दिया व अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

विश्विद्यालय द्वारा अपने प्रथम दीक्षांत समारोह में लगभग सात सौ छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधियाँ, तेरह विद्यार्थियों को स्वर्ण एवं तेरह विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान किये गए । सेज विश्विद्यालय भोपाल के प्रथम दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा पूर्वकप्तान भारतीय हॉकी टीम, पद्मश्री धनराज पिल्लई, वरिष्ठ पत्रकार एन. ड़ी. टीवी, हिमांशु शेखर मिश्रा, प्रसिद्ध साहित्यकार श्री आलोक सेठी जी को डीलिट की मानद उपाधि प्रदान की गई।

मुरैना में राहुल गांधी की सभा में इंद्रदेव ने किया परेशान, VIDEO: सिर पर कुर्सियां लिए खड़े दिखे लोग, राहुल बोले- अडानी के खाते में जाएगा डिफेंस का बजट

सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल ने छात्रों बदलते भारत में युवा पीढ़ी के योगदान पर अपनी बात कही। उन्होंने छात्रों का भविष्य को लेकर रोचक बाते साँझा की व खुद को बहुमुखी प्रतिभा का प्रोफेशनल बनने की सलाह दी। उन्होंने दीक्षांत समारोह में पधारे सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।

महामहिम राज्यपाल के आगमन के पश्चात समूह चित्र हुआ, जिसमें महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, सेज ग्रुप के सीएमडी व सेज विश्विद्यालय के कुलाधिपति इंजी संजीव अग्रवाल, प्रो.चांसलर डॉ. प्रशांत जैन, कुलपति डॉ. वी.के. जैन, रजिस्ट्रार नवीन ढींगरा, प्रो वाइस चांसलर डॉ. अंकुर सक्सेना व डॉ. नीरज उपमन्यू , डायरेक्टर स्टूडेंट अफ़ेयर सुधीर श्रीवास्तव सहित, विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन एवं विभागाध्यक्ष सम्मिलित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H