Mahakumbh 2025. महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ पौष पूर्णिमा स्नान के साथ हो गया है. इस दिव्य अवसर पर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया. पहले स्नान पर्व में पौष पूर्णिमा के अवसर पर आस्था के रंग नजर आए. संगम तट पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना. आस्था और आध्यात्म के इस महापर्व में श्रद्धालुओं का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है. 144 साल बाद बने इस अद्भुत संयोग का लाभ लेने से कोई चूकना नहीं चाहता. लिहाजा आज महाकुंभ के पहले स्नान पर 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. शाम 4-5 बजे तक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया’.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर समय सारिणी जारी, जानिए अखाड़ों के स्नान का समय
पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें
उन्होंने आगे लिखा है कि ‘प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, @Uppolice, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों और मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र समेत प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें