राजनांदगांव- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नये वर्ष 2018 की पहली दोपहर जिला मुख्यालय राजनांदगांव में श्रमिकों के साथ बितायी. उन्होंने मेहनतकश मजदूरों के साथ बैठकर भोजन किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना के तहत राजनांदगांव के प्रथम केन्द्र का शुभारंभ किया. योजना के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को सिर्फ पांच रूपए में और संगठित श्रमिकों को सिर्फ 10 रूपए थाली में ताजा भोजन देने का प्रावधान किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इस योजना में राज्य के 11 जिलों में 30 ऐसे केन्द्र खोलने का प्रस्ताव है. प्रथम चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव में कुल सात केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया है. राजधानी रायपुर में योजना के तहत दो केन्द्र पहले से संचालित हो रहे हैं. इनमें से तेलीबांधा के चावड़ी में प्रतिदिन 350 और गांधी मैदान की चावड़ी में प्रतिदिन 300 श्रमिकों को भोजन दिया जा रहा है.