चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से इस समय बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से मरीज की मौत हो गई। यह मामला शहर के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल में आज सुबह कोरोना पॉजिटिव 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
यह भी पता चला है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज लुधियाना का रहने वाला था और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे लुधियाना से चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में रेफर किया गया था। लगातार उसकी हालत खराब होती गई और वह नहीं बच पाया।
उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर आइसोलेशन में रखा गया था। चंडीगढ़ में यह पहला कोरोना पॉजिटिव मामला है जहां मरीज की मौत हुई है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर 10 बेड वाला विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार कर लिया है, ताकि भविष्य में इन मामलों से निपटा जा सके। चंडीगढ़ के अलावा एक मरीज फिलहाल गुरुग्राम अस्पताल और बाकी होम आइसोलेशन में हैं। अभी तक वैरियंट माइल्ड बताया गया है।
- सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्यार, पहले किया शादी का वादा फिर करता रहा शारीरिक शोषण, युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
- MSME सम्मेलन में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि करेंगे ट्रांसफर, उद्योगों को भूमि आबंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को लोन का होगा वितरण
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने सरकार संकल्पबद्ध- धामी
- CG News : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित परिजनों ने की खून के बदले खून की मांग, दो आरोपी गिरफ्तार