चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से इस समय बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से मरीज की मौत हो गई। यह मामला शहर के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल में आज सुबह कोरोना पॉजिटिव 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
यह भी पता चला है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज लुधियाना का रहने वाला था और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे लुधियाना से चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में रेफर किया गया था। लगातार उसकी हालत खराब होती गई और वह नहीं बच पाया।
उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर आइसोलेशन में रखा गया था। चंडीगढ़ में यह पहला कोरोना पॉजिटिव मामला है जहां मरीज की मौत हुई है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर 10 बेड वाला विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार कर लिया है, ताकि भविष्य में इन मामलों से निपटा जा सके। चंडीगढ़ के अलावा एक मरीज फिलहाल गुरुग्राम अस्पताल और बाकी होम आइसोलेशन में हैं। अभी तक वैरियंट माइल्ड बताया गया है।
- बिहार में और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जताया बारिश का अनुमान, 8 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट
- Bihar Morning News : सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, बीजेपी भी देगी चूड़ा-दही का भोज, कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, राष्ट्रीय लोक मोर्चा में मिलन समारोह, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग


