नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में लोहे की अलमारी बनाने वाले कारोबारी को कॉल कर उनसे गैंगस्टर हाशिम बाबा के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. कारोबारी ने मना किया तो अगले ही दिन बदमाशों ने उनके घर पर दनादन गोलियां चला दी. करीब पांच राउंड गोलियां चलाने के बाद स्कूटी सवार बदमाश वहां से फरार हो गए.
पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया. पुलिस को घटना स्थल से तीन खोखे बरामद हुए. छानबीन के बाद पुलिस ने गोली चलाने का मामला दर्ज कर लिया.
पीड़ित अबरार अहमद परिवार के साथ वेलकम इलाके में रहते हैं. इनका सीलमपुर इलाके में लोहे की रैक और अलमारी बनाने का काम है. रविवार रात को करीब 10 बजे इनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई. अबरार को धमकाते हुए 50 लाख का इंतजाम करने के लिए कहा. उसने पुलिस को खबर देने पर जान से मारने की धमकी दी. लेकिन इसके बाद भी अबरार ने रुपये देने से साफ मना कर दिया.