शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। नए प्रोजेक्ट के तहत  भोपाल में पहला जिला स्तरीय साइबर थाना खुलेगा। इसे लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने तीन दिन पहले पीएचक्यू को प्रस्ताव भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी साइबर थाने खोलने की योजना है। साइबर थानों में एक्सपर्ट्स का पूरा स्टाफ होगा। 

खुले में बोरवेल से मौत को लेकर एमपी में बनेगा लॉ, देश का पहला राज्य होगा मध्य प्रदेश, जो लाएगा ऐसा कानून…

दरअसल मध्य प्रदेश से लगातार साइबर ठगी की शिकायतें सामने आ रही है। फिलहाल प्रदेश का एकमात्र साइबर थाना स्टेट साइबर सेल में है। यहां पर 5 लाख से अधिक के मामले दर्ज किए जाते हैं। इसके बाद से लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आए लेकिन थाने नहीं खोले गए। ऐसे में इस नए प्रोजेक्ट से आशंका है कि लोगों को जल्द ही न्याय मिल सकेगा।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m