रायपुर. 14वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे खो-खो चैंपियनशिप 2018 का शुभारंभ सोमवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने किया. तीन दिवसीय खो-खो चैंपियनशिप का समापन 31 अक्टूबर को होगा. रायपुर रेल मंडल द्वारा डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित सेक्रेसा ग्राउंड में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय रेलवे की सेंट्रल रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीमों ने भाग लिया. महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन एवं मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर का शिव शंकर लकड़ा एडीआरएम ने स्वागत किया.

स्वागत भाषण में डॉ. आर सुदर्शन स्पोर्ट्स ऑफिसर ने सभी का स्वागत करते हुए रायपुर रेल मंडल द्वारा आयोजित खेलों पर प्रकाश डालते हुए सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए खेल का आनंद ले. मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने बताया कि रायपुर रेल मंडल द्वारा खिलाड़ियों के रहने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है एवं किसी भी आयोजन में रायपुर रेल मंडल की टीम बहुत ही तत्परता से संलग्न रहती है.

महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने सभी आगंतुकों, स्पोर्ट्स ऑफिसर, यूनियन के एवं मीडिया के सदस्यों, खिलाड़ियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि खिलाड़ियों से मिलने पर बहुत ही हर्ष होता है और एक तेजस ऊर्जा महसूस होती है. खो-खो ऐसा खेल है जिसे सभी ने अपने जीवन में अवश्य ही खेला है. भारतीय रेलवे में सेवा के दौरान खिलाड़ियों को दिए जाने वाले कार्य खिलाड़ी एक खेल की भांति गेमस्प्रीट की भावना से करते हैं. बहार से आये सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की संस्कृति से आपको रूबरू होने का मौका मिलेगा.


महाप्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात राष्ट्रगान की मधुर धुन बजाई गई और रंग-बिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़ा गया और 14वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे खो-खो चैंपियनशिप 2018 का शुभारंभ का आधार महाप्रबंधक द्वारा किया गया.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर, अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा एवं अमिताव चौधरी, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. आर सुदर्शन, महाप्रबंधक के सचिव सचिव हिमांशु जैन, खेल सचिव स्वर्ण सिंह कलसी एवं रायपुर रेल मंडल के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे.