अहमदाबाद. माना पटेल का टोक्यो ओलंपिक में चयन हो गया है. गुजरात की रहने वाली 21 साल की माना पटेल एक अंतरराष्ट्रीय तैराक हैं. माना गुजरात की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस साल होने जा रहे ओलंपिक का टिकट मिल चुका है.

गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली माना पटेल टोक्यो ओलंपिक में होने वाली 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्वीमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. इस तैराक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली वे पहली भारतीय महिला बनेंगी. इससे पहले भी वो कई अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग टूर्नामेंट में इंडिया को प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और कई गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं. लेकिन ये पहली बार है जब वे किसी ओलंपिक के लिए खेलेंगी.

इसे भी पढ़ें- IND Vs ENG : टीम इंडिया को मिलेगी राहत, इशांत शर्मा को लेकर सामने आई खबर

टोक्यो ओलंपिक के लिए माना पटेल काफी उत्साहित हैं. माना पटेल का सपना है कि टोक्यो ओलंपिक में जीत दर्ज कर मैडल अपने नाम करे और घर के अलमारी में उसे सजा कर रख सके.

माना पटेल का कहना है कि वे दिन में 5 घंटे प्रैक्टिस करती हैं, जिसमें दो घंटे सुबह, एक घंटा दोपहर, शाम में दो घंटे शामिल है. इसके अलावा वे जिम में भी एक घंटे वर्कआउट करती हैं. माना खुद की शारीरिक फिटनेस के अलावा मेंटल फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं. माना पटेल के चयन को लेकर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने भी एक ट्वीट किया है.

इसे भी पढ़ें- Tandoor से ड‍िज‍िटल डेब्‍यू करने जा रही एक्‍ट्रेस Rashami Desai, सामने आया नया गाना …

तैराक माना पटेल गुजरात की पहली खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक के लिए चयनित हुई हैं. इसके अलावा एक दिलचस्प बात ये भी है कि वे पूरी तरह शाकाहारी भी हैं. इसलिए वे अपनी डाईट का पूरा ख्याल रखती हैं.

13 साल की उम्र में बनाया था रिकॉर्ड

माना पटेल पहली बार चर्चा में तब आईं थीं, जब उन्होंने साल 2013 में 13 साल की उम्र में ही, भारतीय स्वीमिंग में एक नया रिकॉर्ड बना दिया था. जिसके बाद से हर किसी को उम्मीद थी कि माना ओलंपिक में जरूर मेडल लेकर आएंगी. अब जबकि माना को ओलंपिक का टिकट मिल गया है. अब वे और अधिक मेहनत करने के लिए तैयार हैं.