शब्बीर अहमद, भोपाल। यूं ही मध्य प्रदेश को अजब गजब नहीं कहा जाता। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां भीख मांगने वाले पर पहली बार एफआईआर दर्ज हुई। मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर हरियाणा कर्मचारी मिश्र ने कहा कि, भिक्षावृति मांगना समाज के लिए अपराध है।

सज्जन सिंह वर्मा का विवादित बयान: पवित्र ग्रंथों से की संविधान की तुलना, कहा- अंबेडकर भगवान से कम नहीं, Video

राजधानी भोपाल में भीख मांगने वालो की संख्या बढ़ते जा रही है। इसी बीच शहर में पहली बार भीख मांगने वाले पर एफआईआर दर्ज हुई है। जिसके बाद रितिक नाम के भिखारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, एमपी नगर के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भिखारी ऋतिक नामक युवक से भीख मांग रहा था। जिसके बाद ऋतिक खुद थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने भिखारी को गिरफ्तार किया।

विवादों में फंसी अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘स्काई-फोर्स’: कर्नाटक के कोडवा समुदाय ने जताया विरोध, अभिनेता वीर पहरिया की भूमिका पर उठाए सवाल

मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर हरियाणा कर्मचारी मिश्र ने बताया कि,भिक्षावृति मांगना समाज के लिए अपराध है। भीख मांगने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। भीख मांगने वाले पर FIR भी की गई है। इसके साथ ही पुलिस लगातार चौक चौराहों पर जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m