बिलासपुर- फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ने मध्य भारत की पहली फ्लड लाइट क्रिकेट अकादमी होने का गौरव हासिल किया है. रविवार शाम आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में अकादमी में फ्लड लाइट सुविधा का शुभारंभ किया गया.शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी थे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक राजू सिंह क्षत्रीय ने की.इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, कांग्रेस नेता शेख गप्फार,अर्जुन तिवारी,शैलेष पांंडेय,राजेन्द्र शुक्ला,विजय पांडेय,जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय सहित सैकडों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में बच्चों को सारी सुुविधाएं मिल रहीं हैं. मध्य भारत का पहला फ्लड लाइट भी बच्चों के लिये लगाया गया है.अब ये बच्चों की जिम्मेदारी है कि वे इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए पूरे लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करें और राष्ट्रीय-अंतर्ऱाष्ट्रीय स्तर पर खेलकर बिलासपुर जिले का नाम रोशन करें.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजू सिंह क्षत्रीय ने कहा कि फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ने पूरे देश में अपनी पहचान स्थापित कर ली है और इसका पूरा श्रेय अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया को जाता है.उन्होनें अकादमी में मिल रही सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यहां 70000 से ज्यादा बच्चे प्रशिक्षण हासिल करें,ऐसी मेरी शुभकामना है.

शुभारंभ समारोह में स्वागत भाषण देते हुए अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने कहा कि दो साल पहले जब इस अकादमी की शुरुआत हुई थी,तो उस समय कल्पना नहीं की थी कि दो साल में यहां सुविधाओं का इतना विस्तार हो जायेगा.प्रिंस ने कहा कि अकादमी की शुरुआत से ही इसमें सभी का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ और पिछले 23 महीने में सबके सहयोग से अकादमी में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आज 700 बच्चे संस्था में प्रशिक्षण हासिल कर रहें हैं.उन्होनें कहा कि संस्था का प्राफिट से कोई लेना देना नहीं है,क्योंकि इसकी स्थापना का उद्देश्य केवल क्रिकेट खिलाड़ियों को मदद करना है.उन्होनें बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी खिलाओ का नारा देते हुए अकादमी ने लड़कियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का निर्णय पहले ही लिया हुआ है.

चेयरमैन का हुआ सम्मान

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने अकादमी में बच्चों के लिेये उपलब्ध संसाधन को प्रदेश के साथ देश में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए चेयरमैन प्रिंस भाटिया के प्रयासों की सराहना की.इस दौरान सवन्नी ने प्रिंस भाटिया को मंच पर बुलाकर अतिथियों से सम्मानित भी कराया. चेयरमैन के साथ अकादमी के खिलाड़ियों और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी यशी पांडेय और शिवी पांडेय का सम्मान किया गया.