रामकुमार यादव, अंबिकापुर। मौजूदा दौर में लोगों का ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया में ही बीतता है। जहां इस काल्पनिक दुनिया में परिचितों के अलावा अपरिचितों से भी एक रिश्ता बन जाता है। कई दफा ये काल्पनिक दुनिया में बने रिश्ते मुसीबत का भी सबब बन जाते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया में ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं तो यह खबर आपके लिए भी है। सोशल मिडिया में इसी तरह एक युवक से युवती की दोस्ती हुई, दोस्ती का यह रिश्ता परवान चढ़ते-चढ़ते मोहब्बत में और फिर थाना तक जा पहुंचा।
दरअसल अंबिकापुर महिला थाना में एक 20 वर्षीय युवती ने शहर के एक युवक पर दैहिक शोषण किये जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक कोरिया जिले की रहने वाली एक युवती का अंबिकापुर के नवागढ़ में रहने वाले युवक बीरेन्द्र सारथी से फेसबुक पर परिचय हुआ। दोनों एक दूसरे के साथ चैटिंग करने लगे और एक-दूसरे को अपना मोबाइल नंबर शेयर कर दिया। फेसबुक चैटिंग के साथ ही दोनों की फोन पर बातें होने लगी, दोस्ती का यह रिश्ता बढ़ते-बढ़ते प्यार में बदल गया। युवती अंबिकापुर अपने एक रिश्तेदार के यहां आई और इसकी जानकारी अपने दोस्त बीरेन्द्र सारथी को दी।
युवती बीरेन्द्र के साथ उसके घर गई। जहां शादी का प्रलोभन देकर आरोपी प्रेमी बीरेन्द्र ने उसका दैहिक शोषण किया। अब जब युवती अपने प्रेमी से शादी की बात करती तो वह बात को टाल दिया करता था। युवक द्वारा जब बार-बार शादी की बात टाला जाने लगा तो युवती को उसकी मंशा समझते देर नहीं लगी और उसने अंबिकापुर के महिला थाना में अपने प्रेमी बीरेन्द्र सारथी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।