नशे की ओवरडोज से युवक की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, हलवारा का आकाशदीप अपने दोस्त राजू के साथ रायकोट की एक महिला तस्कर से नशा खरीदकर गया था. वे गोंदवाल बुर्ज हरि सिंह लिंक रोड पर एलआरआई परिवार को बंद कोठी के पास वीराने में गए और आकाशदीप ने राजू को नशे का टीका लगा दिया. नशे को ओवरडेज से राजू मर गया.
आकाशदीप ने खुद को बचाने के लिए राजू का शव बाइक पर रख और बाइक राजू के घर की और घूमा दी. आकाशदीप बहुत घबराय था. जिसके चलते बाइक राजू के घर के मुख्य द्वार से टकरा गई और लोग बाहर आ गए. आकाशदीप जब राजू का शव बैड पर डाल भागने लगा तो गांव के लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचित कर दिया. थाना सुधार की पुलिस ने आकाशदीप को गिरफ्तार कर राजू के शव को सिविल अस्पताल लुधियाना रखवा दिया. पूछताछ के दौरान आकाशदीप ने बताया कि राजू को टीका लगाया था.
वहीं, वारदात का इलाका थाना स्प्टिी राक्सेट के अधीन होने के कारण राजू की मां मनजीत कौर समेत परिवार को थाना सिटी राक्कोट भेजकर आकाशदीप को भी उन्हीं के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर महिला पर भी मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नशा तस्कर आरोपी की पहचान सुनीता रानी के रूप में हुई है. इस दौरान पुलिस ने नशे का कुछ समान भी आरोप महिला के पर से बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर