नशे की ओवरडोज से युवक की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, हलवारा का आकाशदीप अपने दोस्त राजू के साथ रायकोट की एक महिला तस्कर से नशा खरीदकर गया था. वे गोंदवाल बुर्ज हरि सिंह लिंक रोड पर एलआरआई परिवार को बंद कोठी के पास वीराने में गए और आकाशदीप ने राजू को नशे का टीका लगा दिया. नशे को ओवरडेज से राजू मर गया.
आकाशदीप ने खुद को बचाने के लिए राजू का शव बाइक पर रख और बाइक राजू के घर की और घूमा दी. आकाशदीप बहुत घबराय था. जिसके चलते बाइक राजू के घर के मुख्य द्वार से टकरा गई और लोग बाहर आ गए. आकाशदीप जब राजू का शव बैड पर डाल भागने लगा तो गांव के लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचित कर दिया. थाना सुधार की पुलिस ने आकाशदीप को गिरफ्तार कर राजू के शव को सिविल अस्पताल लुधियाना रखवा दिया. पूछताछ के दौरान आकाशदीप ने बताया कि राजू को टीका लगाया था.
वहीं, वारदात का इलाका थाना स्प्टिी राक्सेट के अधीन होने के कारण राजू की मां मनजीत कौर समेत परिवार को थाना सिटी राक्कोट भेजकर आकाशदीप को भी उन्हीं के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर महिला पर भी मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नशा तस्कर आरोपी की पहचान सुनीता रानी के रूप में हुई है. इस दौरान पुलिस ने नशे का कुछ समान भी आरोप महिला के पर से बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
- CG News : पुलिसकर्मी से भीड़ गया शराबी, कॉलर पकड़कर मारा थप्पड़… डायल 112 वाहन में भी की तोड़फोड़, देखें Video
- गबन के सात माह के बाद FIR दर्जः किसानों के नाम पर कृषि साख सहकारी समिति से लोन निकालने का मामला
- Punjab News: शासकीय सम्मान के साथ विधायक गोगी का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री मान सहित कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद…
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: दस्तावेजों में अब इंडिया की जगह ‘भारत’ का होगा इस्तेमाल, ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी!
- Bihar News: कंबल में लिपटा मिला विवाहिता का शव, इलाके में मचा हड़कंप