नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात के बीच प्रशासनिक सेवा छोड़ राजनीति में कूदने वाले शाह फैजल का क्या अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद क्या मन बदल गया है. शाह फैजल के जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा देने से तो ऐसा ही लग रहा है. अटकलें लगाई जा रही है कि शाह फैजल फिर से प्रशासनिक सेवा में लौटना चाहते हैं.

बता दें कि शाह फैसल वह शख्स हैं, जिन्होंने 2010 में सिविल सर्विस एग्जाम टॉप करने वाले पहले कश्मीरी था. शाह फैसल को जम्मू-कश्मीर आईएएस काडर मिला था. वर्ष 2018 में वो एक साल की छुट्टी लेकर पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे. यहां एक साल के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्विट रहे, और विषयों पर विवादास्पद टिप्पणी की, जिसे प्रशासनिक अधिकारी के अधिकारी क्षेत्र का उल्लंघन माना गया था. भारत वापस आने करे बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने के साथ राजनीति के क्षेत्र में कदम रखते हुए जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) पार्टी का गठन किया.

लेकिन किस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ. सरकार ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है. ऐसे में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद सालभर में बदली परिस्थितियों में अब लगता है कि शाह फैजल का फिर से हृदय परिवर्तन हुआ है. और अपनी बनाई पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अब अगर वे प्रशासनिक सेवा में लौटते हैं, तो इसे जम्मू-कश्मीर के लिहाज से बेहतर कदम माना जाएगा.