अहमदाबाद. बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 70 नामों का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को राजकोट पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने जीतू वाघाणी को भावनगर, नितिन पटेल को मेहसाणा से, अंजान से वासणभाई अहीर, वाव से शंकरभाई चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
धराद से परबतभाई पटेल, दीयोदर से केशाजी चौहाण को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
देखिए पूरी लिस्ट