![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
साउथ स्टार Rajinikanth ने अपने 73वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. लंबे वक्त से इंतजार कर रहे फैंस को रजनीकांत ने फिल्म ‘लाल सलाम’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. इस टीजर को देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/image-2023-12-13T131648.085.jpg)
बता दें कि ‘लाल सलाम’ के टीजर में Rajinikanth को एकदम अलग लुक में देखा जा सकता है. टीजर की शुरुआत उनके ब्राउन अचकन और पायजामा पहने अपने बंगले से बाहर निकलने से होती है. इसके बाद उनकी गाड़ी एक फैक्ट्री वाले मोहल्ले में जाती है, जहां कई आदमी और औरतें नीली वर्दी पहने खड़े हैं. यही से एक्शन की शुरुआत होती है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
आप रजनीकांत को लोगों को पछाड़ते हुए देखेंगे. लात-घूसे के साथ-साथ वो जंजीर से भी गुंडों की धुलाई कर रहे हैं. उन्हें आग और गुंडों के बीच से स्टाइल में निकलते भी देखा जा सकता है. इसके बाद आप उन्हें टोपी लगाए नमाज पढ़ते देखेंगे. वो नमाज पढ़ रहे हैं और उनके पास कुरान भी रखी हुई है.
‘लाल सलाम’ तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. इसमें Rajinikanth जबरदस्त रोल निभा रहे हैं. फिल्म में थलाइवर रजनीकांत के साथ विष्णु विशाल, विक्रांत, विग्णेश और जीविता जैसे स्टार्स नजर आएंगे. पिक्चर की कहानी को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने लिखा है. ‘लाल सलाम’ की डायरेक्टर भी ऐश्वर्या ही हैं.
कब रिलीज होगी लाल सलाम?
इस फिल्म का ऐलान नवंबर 2022 में किया गया था. इसकी शूटिंग मार्च 2023 में शुरू हुई और अगस्त में खत्म हुई थी. मूवी को लेकर ऐश्वर्या Rajinikanth ने एक लंबी पोस्ट भी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे ‘लाल सलाम’ को बनाने के लिए उन्होंने अपना पसीना बहाया है और धूप में काली भी हुई हैं. रिलीज की बात करें तो जनवरी 2024 में पोंगल के दिन ‘लाल सलाम’ सिनेमाघरों में आएगी. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
परिवार संग रजनीकांत ने मनाया जन्मदिन
अपने 73वें जन्मदिन पर Rajinikanth को मोहनलाल, धनुष, जैकी श्रॉफ, कमल हासन, जूनियर एनटीआर संग कई साउथ और बॉलीवुड के सेलेब्स से शुभकामनाएं मिलीं. उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर इस खास दिन को घर पर मनाया. रजनीकांत के घर पर छोटी-सी पार्टी रखी गई थी, जिसमें उनकी पत्नी लता, बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या संग अन्य परिवारवाले शामिल हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक