हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। युवक का दावा है कि उसकी पत्नी ने कई शादियां कर अलग अलग लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं। संदीप पीलोदा ने पुलिस शिकायत में कहा कि उसने 2022 की दीपावली पर एक महिला से पहली नजर में प्यार किया और पांच महीने बाद उससे शादी कर ली। संदीप और उसकी पत्नी शादी के बाद महिला के मायके में रहने लगे, जहां संदीप घर जमाई बन गया।

शादी के बाद पत्नी से विवाद होने लगे और उसने उसे अपने प्लॉट खरीदने के लिए जमा किए गए 15 लाख रुपये भी दे दिए। कुछ समय बाद, संदीप को पता चला कि उसकी पत्नी पहले भी कई शादियां कर चुकी है और वह एक ठगी का शिकार हो गया है। संदीप के अनुसार, उसकी पत्नी ने 21 मई 2024 को एक अन्य व्यक्ति, दीपक जैन से भी शादी कर ली। संदीप ने इसका मैरिज सर्टिफिकेट भी पुलिस को सौंपा है। उसकी पत्नी और रेखा नामक महिला मिलकर पुरुषों से शादी कर ठगी करते और फिर उन्हें छोड़कर नए शिकार की तलाश में जुट जाती। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m