स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप 2018 में टीम इंडिया आज अपना पहला मुकाबला खेल रही है, भारतीय टीम का पहला मुकाबला हांगकांग के साथ खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया को टॉस में हार का सामना करना पड़ा है, और टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है, टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, रोहित आउट भी हो गए हैं, रोहित 23 रन बनाकर आउट हो गए।

इस यंग स्टार को मिला मौका
टीम इंडिया के युवा स्टार खिलाड़ी खलील अहमद को हांगकांग के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला है। खलील अहमद वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से खेलने वाले 222वें खिलाड़ी बने, खलील अहमद को एशिया कप में पहली बार चुना गया था, और उन्हें पहले ही मैच में खेलने का मौका भी मिल गया। 20 साल के खलील अहमद 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं, घरेलू क्रिकेट में जब भी इस युवा गेंदबाज को मौका मिला है कमाल की गेंदबाजी की है, खलील अहमद ने अभी हाल ही में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए भी कमाल किया था, खलील अहमद की गेंदबाजी को निखारने में उनके कोच का हाथ तो है ही साथ ही अंडर-19 क्रिकेट जब से खलील अहमद ने खेला है, और कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में आए हैं, उनकी गेंदबाजी में कमाल का निखार आया है, खलील अहमद पर राहुल द्रविड़ ने भी अपनी पैनी नजर बनाके रखी थी।

अब देखना ये है कि हांगकांग के खिलाफ खलील अहमद किस तरह की गेंदबाजी करते हैं, क्या खलील अहमद अपने डेब्यू मैच में ही विकटों की पतझड़ लगा पाएंगे, अगर खलील अहमद हांगकांग के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी मौका मिल सकता है।