अनमोल मिश्रा, सतना. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सतना आज दौरे पर पहुंचे. सीएम मोहन यादव मझगवां विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य गांव पटनाखुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वे श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास की बैठक में शामिल हुए.

न्यास की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा की चित्रकूट हो या अमरकंटक हो, जहां-जहां धार्मिक स्थल हैं, उनको विकसित किया जाएगा. भगवान राम के वन गमन पथ को विकसित करके हम सभी ‘तीर्थों’ को विकसित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है.”

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय सभागार में श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास की प्रथम बैठक संपन्न हुई. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैठक में कहा चित्रकूट का अयोध्या की तरह विकास होगा. श्री राम भगवान पथ गमन मार्ग के सभी स्थलों का विकास होगा.

सुधार के लिए मंथन: बिगड़ती और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम वन पथ गमन के विकास की कार्य योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा. चित्रकूट सहित श्री राम वन पथ गमन मार्ग के सभी प्रमुख स्थलों का विकास किया जायेगा. इसके लिये पूरी कार्य योजना बनाकर उसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा. इसमें अधोसंरचना विकास के कार्यों के साथ-साथ धार्मिक चेतना, आध्यात्मिक विकास और राम कथा से जुड़े आयामों को भी शामिल किया जायेगा.

22 जनवरी को थानों में रहेगी राम नाम की धूमः हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजन कीर्तन भी, आदेश जारी

चित्रकूट का अयोध्या की तरह होगा विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट का अयोध्या की तरह विकास करके इसे भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बनाया जायेगा. विद्वानों के परामर्श से श्री राम वन पथ गमन के प्रमुख स्थलों का विकास किया जायेगा.

दीवाली मेले में दिखाए राम से जुड़ी प्रदर्शनी

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चित्रकूट के दीवाली मेले और अमावस्या मेले में श्री रामकथा और भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी एवं राम वन पथ गमन से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित करायें. इनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-