मनेर। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति 20 सूत्री की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अनील सिंह ने की, जबकि सचिव और प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक प्रभाकर ने बैठक की देखरेख की। इस बैठक में सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से सवाल पूछे और जवाब की मांग की। मुख्य रूप से शिक्षा, कृषि, राशन कार्ड, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग से संबंधित सवालों पर चर्चा हुई।

अनियमितता नहीं होनी चाहिए

बैठक के दौरान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कविता कुमारी से बलुआं कन्या प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी पर नए प्लास्टर चढ़ाने के मामले पर सवाल पूछा गया। अध्यक्ष अनील सिंह ने कहा कि यह किस प्रकार संभव हुआ, जबकि यह पुरानी दीवार थी? बीईओ ने इस मामले की जांच करने की बात कही और कहा कि इसके पीछे कोई अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

किसानों की समस्याएं और बढ़ गईं

सदस्य सुभाष सिंह ने कृषि से जुड़े मुद्दे उठाए और कहा कि किसानों को मिलने वाली लाभ की जानकारी कृषि पदाधिकारी या उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाती। इस पर कृषि पदाधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे किसानों की समस्याएं और बढ़ गईं। वहीं, राशन कार्ड के निष्पादन में हो रही देरी पर सदस्य सरोज सिंह ने सवाल उठाया। इस पर एमओ कार्यालय के सहायक राजू यादव ने बताया कि 30 से 45 दिनों के भीतर राशन कार्ड का निष्पादन किया जा रहा है।

कार्ड कैंसिल करने की शिकायतें

सदस्यों ने विकास मित्रों द्वारा राशन कार्ड के आवेदन में मनमानी करने और पैसे नहीं देने पर कार्ड कैंसिल करने की शिकायतें भी उठाईं। इस पर बीडीओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए।

शिकायत को सही माना

स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण मुद्दा मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में प्रसव के दौरान एएनएम द्वारा वसूली को लेकर था। सुभाष सिंह ने इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया। पीएचसी प्रबंधक राजीव प्रसाद ने इस शिकायत को सही माना और कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक एएनएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

अभियान अधिक प्रभावी बने


पशुपालन विभाग में पशुओं के खुरहा टीकाकरण को लेकर भी सवाल उठाए गए। सदस्यों ने आरोप लगाया कि टीकाकरण अभियान सिर्फ प्रचार तक सीमित है और इससे पशुपालकों को कोई खास लाभ नहीं हो रहा है। इस पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि प्रयास किए जा रहे हैं कि यह अभियान अधिक प्रभावी बने।