पुरी : नवगठित श्रीमंदिर प्रबंधन समिति की पहली बैठक बुधवार को पुरी के नीलाद्रि भक्त निवास सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब ने की।
बैठक में एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढ़ी, पुरी कलेक्टर दिव्य ज्योति परिडा और एसपी प्रतीक सिंह सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
नए समिति सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया गया और बैठक में उप-समितियों के गठन, भक्तों के लिए कतार व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और रत्न भंडार में कीमती वस्तुओं की जाँच जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मंदिर प्रशासन, सुरक्षा और अनुष्ठानों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।

एसजेटीए प्रमुख पाढ़ी ने पुष्टि की कि कई सुधारों पर विचार-विमर्श किया गया, जबकि समिति के सदस्य सिद्धेश्वर महापात्र ने समिति के भविष्य के बारे में आशा व्यक्त करते हुए कहा, “हम श्रीमंदिर के विकास और भक्तों को सुचारू दर्शन प्रदान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।”
यह बैठक मंदिर प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता के लिए एक नए प्रयास का प्रतीक है।
- संगठन सृजन की बैठक लेने राजनांदगांव पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, BJP पर जमकर साधा निशाना, गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर कही यह बात
- कच्ची उम्र में कांड कर दिया..!16 साल के किशोर ने 5 साल की बच्ची का किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
- धार में RSS का विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम: उपाध्याय मुनिश्री विभंजन सागर जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न, हजारों स्वयंसेवकों का फूलों से हुआ स्वागत
- तो तू $#%@ है…सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के साथ मरीज ने किया अभद्र व्यवहार, जातिगत टिप्पणी का आरोप, फेडरेशन ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल
- पं. धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण पर दिया बयान, कहा- सरकार को फांसी की सजा देने का करना चाहिए प्रयास