सावन सोमवार : आज सावन महीने का पहला सोमवार है. सावन का महीना और इसमें पड़ने वाले हर एक सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखना और शिवजी की विशेष पूजा और अभिषेक करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है. सावन सोमवार पर शिव मंत्र का जाप करना लाभकारी है. ‘ॐ नम: शिवाय:- ऊं शंकराय नम:- ऊं महेश्वराय नम:- ऊं रुद्राय नम:’.
बन रहा शुभ योग
आज सावन के पहले सोमवार पर बहुत ही अच्छा शुभ योग बना हुआ है. आज रेवती नक्षत्र और सुकर्मा योग में शिव आराधना की जाएगी. वहीं आज के अभिजीत मुहूर्त की बात करें तो सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक है. वहीं अगर आप सावन के पहले सोमवार में प्रदोष काल में शिवजी की पूजा करने चाह रहे हैं तो शाम के पूजा का शुभ मुहूर्त 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.
मेष– जल में गुड़ मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. बेलपत्र पर सफ़ेद चंदन से राम नाम लिखकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें.
वृष– शिवलिंग पर दूध-दही से अभिषेक और हरश्रृंगार के फूलों की माला चढ़ाकर सफ़ेद चंदन से त्रिपुण्ड लगाएं.
मिथुन– इस राशि वाले गन्ने के रस से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे तो विशेष लाभ मिलेगा. इसके अलावा भगवान शिव का शहद से रुद्राभिषेक करें
कर्क- इस दिन भगवान शिव को दूध,दही,घी,गंगाजल और मिश्री से अभिषेक करें.शिव मंदिर में सफ़ेद चीजों का दान करें.
सिंह– सिंह राशि वालों को जल में गुड़ मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना शुभ रहेगा. भोलेनाथ का शुद्ध देसी घी से स्न्नान कराना भी फलदाई है.
कन्या– इस राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. दूध,शहद,बेलपत्र,मदार के पुष्प,धतूरा और भांग अर्पित करना भी शुभ रहेगा.
तुला- इस राशि के जातक दही, सुगंधित इत्र और गन्ने के रस से शिवलिंग को स्नान कराएंगे तो उनकी कामना भोलेनाथ शीघ्र पूरी करेंगे.
वृश्चिक– इस राशि वाले पंचामृत से भोलेनाथ का अभिषेक करें.
धनु– गाय के दूध में केसर और गुड़ मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. अष्टगंध चन्दन लगाकर पीले पुष्प अर्पित करें.
मकर– आज सावन सोमवार पर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें.
कुंभ– इस राशि वालों के लिए तिल के तेल से भगवान शिव का अभिषेक शुभ फलदायी साबित होगा.
मीन– दूध में केसर मिलाकर भगवान का अभिषेक करें उसके बाद पीले चंदन का तिलक लगाकर पीले पुष्प और फल अर्पित करें.
Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें