रायपुर। महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत पोषण अभियान में कार्यरत 67 तकनीकी सलाहकारों को 5 महीने से वेतन नहीं दिया गया है.  वहीं अब विभागीय अधिकारी वाट्सएप के जरिए प्रशासनिक स्वीकृति नहीं होने की बात कहते हुए काम पर आने से मना कर रहे हैं.

कर्मचारी नेता विजय झा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिन पोषण कार्य में संलग्न 67 प्लेसमेंट के कर्मचारियों को अप्रैल महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इनको हर बार यह आश्वासन दिया जाता था कि आपके वेतन का भुगतान हो रहा है. कोरोना काल में 5 माह इन्होंने कोरोना संक्रमण के बचाव में ड्यूटी किया. लेकिन अब एक नया फरमान जारी कर इनकी सेवाएं समाप्त करने का निर्देश भेजा जा रहा है. ये निर्देश विभागीय अधिकारी भेज रहे है. कर्मचारी नेता ने इन कर्मचारियों को वेतन दिए जाने के साथ अनियमित कर्मचारियों को नौकरी पर रखे जाने की मांग की है.