देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आकड़ा 100 से पार हो चुका है. कोरोना अब तक 15 राज्यों में दस्तक दे चुका है और दो लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है. धीरे-धीरे यह पूरे भारत में पैर पसार रहा है. 

भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. जिस युवक में इसकी पुष्टि हुई है वह इटली से ट्रैवल कर आया है. अभी पीड़ित युवक को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बरगाह निवासी 31 वर्षीय युवक इटली से सफर कर करते हुए नई दिल्ली पहुंचा और वहां से ट्रेन से यात्रा कर भुवनेश्वर आया है. वो इटली में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है. कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखने पर उसका 14 मार्च को चेकअप करवाया गया, तब रिपोर्ट पॉजीटिव आया है. अब राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है और राज्य सरकार व्यक्ति के ट्रैवल का पूरा डाटा इकट्ठा कर रही है. अभी उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.

कोरोना वायरस के चलते ओडिशा सरकार ने इसे राज्यस्तरीय आपदा घोषित किया है. स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. विधानसभा की कार्यवाही 29 मार्च तक स्थगित कर दी गई है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कैबिनेट मीटिंग में कोरोना वायरस को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आपदा घोषित करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से अभी तक 110 मामलों की ही पुष्टि की है. भारत में अब तक 13 कोरोना पीड़ित ठीक हो गए हैं. जबकि दो की मौत हो चुकी है.