हेमंत शर्मा, रायपुर। वर्ल्ड कैंसर डे पर प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों और बच्चों के लिए  पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी (कैंसर सर्जरी) की विशेष ओ. पी. डी. (बाह्य रोगी विभाग) का शुभारंभ किया गया.

ओपीडी क्रमांक 67 में सुबह 8.30 से दोपहर 1.30 तक पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी की ओपीडी लगेगी जहां पर विशेषज्ञ कैंसर पीड़ित बच्चों व किशोरों को देखेंगे तथा जिनको सर्जरी की आवश्यकता होगी उनके आगे के उपचार की दिशा-निर्देश तय करेंगे. मरीज को भर्ती करने के लिये पीडियाट्रिक वार्ड तथा आईसीयू की सुविधा है.

सर्जरी विभाग की एचओडी डॉ शिप्रा शर्मा ने बताया कि दिल्ली एम्स में अलग से पीडियाट्रिक सर्जिकल ऑन्कोलॉजी होती है. वहां बहुत सीनियर सर्जन है. जिस तरह से वो काम कर रहे है अगर प्रपोर्ली प्लान करके पीडियाट्रिक कैंसर को टवीट करते है तो अच्छे परिणाम मिलते है. मैं चाह रही हूं कि यहां पर भी थोड़ी अवेयरनेस बढ़ाई जाए और ट्रीटमेंट प्रॉपर किया जाए ताकि बच्चे कैंसर सर्वाइव करे. अलग से कैंसर सर्जरी के लिए ओपीडी शुरू की गई है. इसका समय 8:30 से 1:30 बजे तक रहेगा. अलग से ओपीडी होने से सुविधा मिलेगी. कैंसर डिपार्टमेंट के साथ साथ और भी बहुत सारे विभागों का सहयोग मिला है. इतने सारे डिपार्टमेंट के सहयोग से ही यह संभव है अकेले हम नही कर सकते. अभी एक पेशेंट आया है. उसका ट्रीटमेंट जारी है. छोटे बच्चो में कैंसर होता है इसको कोई मानता नही है इसके लिए जागरूकता लाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें..

दिल्ली एम्स के तर्ज पर मेकाहारा में प्रदेश की पहली पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी ओपीडी, विश्व कैंसर दिवस पर 4 फरवरी से होगी शुरुआत