रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. पहले चरण में प्रदेश की 90 में से 18 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. आज हुए मतदान में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, मंत्रीमंडल के दो मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. जिनमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस से प्रत्याशी करुणा शुक्ला, दंतेवाड़ा से बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा, कोंटा से कवासी लखमा, कोंडागांव से पूर्व मंत्री लता उसेंडी, अंतागढ़ से सांसद विक्रम उसेंडी शामिल हैं. जिन मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय के भीतर पोलिंग बूथ के भीतर मतदाता पहुंच गए थे वहां मतदान देर तक जारी रहा. प्रदेश में नक्सलियों द्वारा छुटपुट घटना को छोड़कर सुरक्षा बलों की वजह से मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. वहीं प्रदेश में 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान होगा. मतदान के बाद 11 दिसंबर को ईवीएम का ताला खुलेगा और जनता का जनादेश सामने आएगा.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिन 10 संवेदनशील विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान का समय था वहां 52 प्रतिशत मतदान हुआ. जिन 8 सीटों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ वहां मतदान का प्रतिशत 70.08 रहा. निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम 7 बजे के बाद भी जारी रहा है. जिसकी वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है.
आपको बता दें कि प्रथम चरण के लिए आज संपन्न हुए मतदान में 18 विधानसभा क्षेत्रों के 31 लाख 80 हजार 14 मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए थे. जिसमें-
महिला मतदाता- 16 लाख 22 हजार 492
पुरुष मतदाता- 15 लाख 57 हजार 435
तृतीय लिंग मतदाता- 87
ये है प्रत्याशियों की सूची
विधानसभा क्षेत्र भाजपा कांग्रेस मतदान प्रतिशत
राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह करुणा शुक्ला 70.50 %
खैरागढ़ कोमल जंघेल गिरवर जंघेल 70.14 %
डोंगरगढ़ सरोजनी बंजारे भुनेश्वर बघेल 71 %
डोंगरगांव मधुसूदन यादव दलेश्वर साहू 71 %
खुज्जी हिरेंद्र साहू छन्नी साहू 72 %
मोहला-मानपुर कंचनमाला भूआर्य इंद्र शाह मंडावी 67 %
अंतागढ़ विक्रम उसेंडी अनूप नाग 43 %
भानुप्रतापपुर देवलाल दुग्गा मनोज मंडावी 57 %
कांकेर हीरा मरकाम शिशुपाल सोरी 62 %
केशकाल हरिशंकर नेताम संतराम नेताम 63.51 %
कोंडागांव लता उसेंडी मोहनलाल मरकाम 61.47 %
नारायणपुर केदार कश्यप चंदन कश्यप 39 %
बस्तर सुभाऊ कश्यप लखेश्वर बघेल 70 %
जगदलपुर संतोष बाफना रेखचंद जैन 65 %
चित्रकोट लच्छूराम कश्यप दीपक कुमार बैज 71 %
बीजापुर महेश गागड़ा विक्रम मंडावी 33 %
कोंटा धनीराम बारसे कवासी लखमा 46.19
दंतेवाड़ा भीमा मंडावी देवती कर्मा 49 %