जगदलपुर. किस्टारम नक्सली हमले में सूचना मिल रही है कि शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है लेकिन इसकी पुष्टि होना शेष है.

घटना के बाद कुछ तस्वीरें आई हैं. ये तस्वीरें सीआपीएफ की ओर से अपने अधिकारियों को भेजी गई है.ये तस्वीर लल्लूराम डॉट कॉम को मिली हैं. इन तस्वीरों से आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ की वर्दियां पहन रखी थीं.

ये तस्वीरें घटना के बाद की हैं. जब नक्सली अपना सामान छोड़कर वारदात के बाद वहां से भागे. इन तस्वीरों में आप देखस सकते हैं नक्सलियों के बैग,शराब की बोतलें, तार, टिफिन बम, बोतलें और टोपियां पड़ी हैं. टोपियों से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कैसे जवानों को धोखा देने के लिए उन्होंने सीआरपीएफ की टोपियां पहन रखी थीं.

 

गौरतलब है कि सुकमा के पास नक्सलियों से मुठभेड़ में 8 जवानों के शहीद होने की ख़बर आ रही है. घटना गोलापल्ली किस्टारम इलाके की है. बताया जा रहा है कि कोबरा, 212 बटालियन, एसटीएफ की नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है.

जानकारी के मुताबिक किस्टारम कैंप से सीआरपीएफ के 212 बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी. तभी करीब साढ़े सात बजे सुबह नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी. बताया जा रहा है कि करीब 150 की संख्या में नक्सली वहां पर थे. उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. इसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला. इस दौरान नक्सलियों ने कई विस्फोट किए.

नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. लेकिन नक्सली मारा गया. जबकि कई घायल हैं. इस बारे में जब हमने दंतेवाड़ा के डीआईजी सुंदरराज से बात की. तो उन्होंने कहा कि मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है और जानकारियां जुटाई जा रही हैं. नक्सल के डीजी ने कहा है कि उन्हें आठ जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है. जिसकी पुष्टि की जा रही है. उन्होंने कहा कि बैकअप पार्टियां घटनास्थल पर रवाना कर दी गई हैं.

सुकमा के नज़दीक करीब 150 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वेश में किया जवानों पर हमला, 8 जवानों के शहादत की ख़बर

सुकमा के नज़दीक करीब 150 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वेश में किया जवानों पर हमला, 8 जवानों के शहादत की ख़बर