दिल्ली। देश की निजी क्षेत्र द्वारा संचालित ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन सरकार ने बंद कर दिया है। ये रेलवे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में काफी तामझाम के साथ शुरू हुई देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन 23 नवंबर से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। तेजस को चलाने के एवज में रेलवे को रोजाना 13 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है। इसी नुकसान के चलते यह कदम उठाया गया है। रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को 23 नवंबर से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है।

यह ट्रेन पहली बार 4 अक्टूबर 2019 को लखनऊ से यात्रियों के साथ चली थी। इस ट्रेन का लखनऊ से नई दिल्ली का एसी चेयरकार का शुरुआती किराया हजार रुपये से शुरू होता है जो तीन हजार रुपये तक जाता है।तेजस स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को एयरलाइंस जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी दी जाती हैं। इसका काफी प्रचार सरकार और रेलवे द्वारा किया गया था। अब इसके बंद होने से रेलवे को तगड़ा झटका लगा है।