Crime News. एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर होटल बुलाया और उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया. युवती से गंदा काम करने के बाद उसकी मां से भी दुष्कर्म किया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ब्लैकमेल करता रहा. हद तो तब हो गई जब युवक ने कहा कि मेरे दारोगा दोस्त के साथ सेक्स करोगी तो वीडियो डिलीट कर दूंगा.
यह शर्मनाक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि पीलीभीत जिले के एक गांव के रहने वाले इकरार ने उससे शादी करने का वादा किया था. युवक उसके घर आया और अपने मामा से मिलवाने के बहाने युवती को होटल ले गया. वहां इकरार ने उसके साथ रेप किया. आरोप है कि इकरार ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया. आरोपी पीड़िता की मां को किसी काम के बहाने घर से ले गया और उनके साथ भी दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें – Crime News : राजधानी में बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
बात नहीं मानने पर वायरल करने की दी धमकी
जब पीड़िता को इकरार की इस हरकत का पता चला तो वह गुस्से में उसने इकरार की शिकायत की बात कही. आरोपी ने अपने मामा फरियाद खान की पहुंच का हवाला देकर उसे धमकाया. मामा ने भी शिकायत करने पर युवती और उसकी मां की हत्या करने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि इकरार ने वीडियो के जरिए उससे ब्लैकमेल कर कहा कि इज्जतनगर थाने का एक दरोगा उसका दोस्त है. उसके साथ संबंध बनाओगी तो वीडियो डिलीट कर दूंगा और ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल कर दूंगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक