नई दिल्ली . दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार दोपहर सैलून में घुसकर दो बदमाशों ने दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों युवक बाल कटवा रहे थे. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वारदात के बाद आरोपी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. वारदात की सूचना सैलून में काम करने वाले लोगों ने पुलिस को दी. नजफगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वारदात की जानकारी मिलते ही लोकल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना करने के बाद मामले की जांच में जुटी है. यह घटना दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दिल्ली मेट्रो पिलर नंबर 80 के पास की है. यहं पर सैलून के अंदर बेखौफ बदमाशें ने लड़के को गोली मारी और फरार हो गए.
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि मृतक सोनू और आशीष अपने अपने परिवार के साथ नांगली सकरावती में रहते थे. सोनू के परिवार ने अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दी हुई है. जिसका किराया आता है. जबकि आशीष लंबे समय से कोई काम नहीं कर रहा था. दोनों के बीच काफी समय से दोस्ती थी. आज शुक्रवार को दोपहर के बाद दोनों दोस्त एक साथ इंदिरा पार्क स्थित यूनिसेक्स सैलून में बाल कटवाने के लिए आए थे. इसी दौरान हथियार बंद बदमाश सैलून के अंदर घुसे. बदमाशों ने पहले सोनू को सीने को एक गोली मारी और फिर आशीष के सिर में छह गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद दोनों मौके से आराम से फरार हो गए.
वारदात से 15 मिनट पहले रेकी करके गए थे जांच में सामने आया है की दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने से करीब 15 मिनट पहले सैलून में आए थे. वहां कर्मचारियों से बात की थी और रेट लिस्ट पूछने के साथ ही दुकान के बारे में जानकारी जुटाई थी. पुलिस आशंका जता रही है किसी जानकर ने ही बदमाशों को उनके सैलून आने की जानकारी दी थी. दोनों आरोपी कई दिनों से सोनू और आशीष पर नजर रखे हुए थे. दोनों वारदात को अंजाम देकर पैदल ही फरार हो गए. आरोपियों ने सैलून के पास से भागने का रास्ता पहले से तय किया हुआ था. सूत्रों ने बताया कि वह गली में पैदल गए और आगे वहां से बाइक पर बैठ कर फरार हो गए.
सैलून में मच गई भगदड़ घटना के समय सैलून में कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सैलून के कर्मचारियों ने अंदर बने कमरे में घुसकर अपना बचाव किया.
सीसीटीवी फुटेज में आए हत्या की सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त सहित स्थानीय पुलिस, क्राइम और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने सैलून में लगे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर दोनों आरोपियों के फोटो बरामद किए हैं. फोटो से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.